जानकारी देते संवाददाता कुलवंत कुमार देवघर:मलेमास अर्थात पुरुषोत्तम मास की आज चौथी और अंतिम सोमवारी है. बाबा दाम में इसे लेकर रविवार की रात से ही भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई. मंदिर से लेकर भक्तों की ये लंबी लाइन बीएड कॉलेज तक पहुंच गई. भक्तों की इंतजार की घड़ी सुबह चार बजे के बाद थोड़ी कम होनी शुरू हुई. सोमवारी की सुबह गुलाब नंद ओझा द्वारा सरदारी पूजा संपन्न करायी गयी. जिसके बाद सुबह चार बजे से आम भक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करने का सिलसिला शुरू हुआ. भक्त आंतरिक अरघा और वाह्य अर्घा से बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Sawan 2023: मलमास की अंतिम सोमवारी पर भक्तों का लगा तांता, हरिहर धाम में उमड़े श्रद्धालु
पुरुषोत्तम मास की अंतिम सोमवारी होने की वजह से आज बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है. उतर प्रदेश और बंगाल के श्रद्धालुओं की संख्या आज खासकर ज्यादा देखी जा रही है. इस बारे में सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने कहा कि पुरुषोत्तम मास को उत्तम मास माना जाता है. इसमें शिव और विष्णु की उपासना काफी फलदायी मानी जाती है. पुरुषोत्तम मास की आज आखिरी सोमवारी है. ऐसे में भक्तों को चाहिए कि वह गंगाजल और बेलपत्र से शिव की पूजा करें. साथ में भगवान विष्णु का भी स्मरण करें.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी काफी उचित इंतेजाम किए गए है. भारी सुरक्षा के बीच भक्तों द्वारा जलार्पण कराया जा रहा है. मंदिर प्रभारी सह एसडीओ देवघर दीपांकर चौधरी ने बताया कि हर सोमवारी के जैसे इस सोमवारी को भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. आज करीब एक लाख कांवड़िया बाबा का जलार्पण करेंगे. इसके लिए शिघ्र दर्शनम् की व्यवस्था की गई है.
बाबा का दर्शन कर चुके सांवरिया ने बताया कि सोमवारी में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करना सौभाग्य की बात है और देवघर प्रशासन की भी तारीफ करते हुए कहा कि इस बार की व्यवस्था बहुत अच्छी है. तीर्थ पुरोहित रामजी बाबा ने कहा कि पुरुषोत्तम मास का अंतिम सोमवारी है और आज तेरस होने के कारण पूजा करने वालों के लिए जायदा लाभकारी है तेरस होने के कारण यूपी एमपी के लोग बाबा धाम अधिक संख्या में पहुंचे हैं क्योंकि आज के दिन यूपी एमपी के लोग विशेष पूजा करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि सोमवारी के दिन बेलपत्र और दूध भोलेनाथ पर चढ़ाने से अत्यंत प्रसन्न होते हैं.