देवघर:मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में कार्यरत वेक्टर बोर्न डिजीज कर्मचारियों ने डॉक्टर्स डे मनाया है. कर्मचारियों ने इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों के साथ केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया है.
मनाया गया डॉक्टर्स डे
बता दें कि 1 जुलाई 1961 से भारत में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. यह भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र राय जिनका जन्म 1 जुलाई 1882 में पटना में हुआ था. इन्हीं के जन्म दिवस के अवसर पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.
इसे भी पढ़ें-डॉक्टर्स डे: कोरोना काल में मिसाल पेश कर रही चिकित्सकों की यह टीम, 24 घंटे दे रहे सेवा
कर्तव्य निष्ठा से काम करने का लिया गया संकल्प
उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार मरांडी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में हम सभी चिकित्सक निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों को निभाने हेतु प्रतिबद्ध है. हर संभव अपना योगदान स्वास्थ्य क्षेत्र में देते रहेंगे. साथ ही कहा कि आशा करते है कि कि मधुपुर समेत संपूर्ण भारत वर्ष में कोरोना के प्रकोप को रोका जा सके. इस दौरान सभी कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने इस संकल्प लिया.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर डॉ. नीलकमल भारद्वाज, डॉ. मार्गरेट रोजरानी, डॉ. संजीत कुमार सिंह, डॉ. इकबाल खान, डॉ. गोपाल पंडित, डॉ. अजीत तिवारी, डॉ. मोहम्मद शाहिद समेत वेक्टर बोर्न डिजीज कर्मी विनय कुमार, अजय कुमार दास, राकेश कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार दास, राजीव रंजन, नीरज कुमार. प्रमोद पंडित, अजय रजवार, नित्यानंद शशि आदि लोग उपस्थित रहे.