देवघर:जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के बाद वो जेएमएम की बदलाव यात्रा में शामिल हुए. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की.
हेमंत सोरेन ने बाबा दरबार में टेका मत्था, बोले- किसानों की समृद्धि के लिए की कामना - Parivartan Yatra
देवघर के बाबा मंदिर में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे विधि पूर्वक पूजा अर्चना की. जिसके बाद अपनी पार्टी के बदलाव यात्रा में शिरक्त किए.
पूजा करते हेमंत सोरेन
वहीं, बाबा मंदिर में हेमंत सोरेन ने पूरी विधि विधान के साथ वैदिक पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल संकल्प कराकर कंधे पर जल का कलश लेकर बाबा भोले को जलार्पण करने के बाद माता पार्वती, महाकाल और माता बगुला मंदिर में भी मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. आपको बता दें कि बाबा मंदिर पहुंचे जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पूजा अर्चना के बाद कहा राज्य के लोगों के लिए अमन चैन और आने वाली पीढ़ी और किसानों की समृद्धि के लिए कामना की.
Last Updated : Aug 31, 2019, 3:29 PM IST