देवघर:जिले में कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोगों का मूवमेंट सीमित होने से रक्तदान में दिक्कत आ रही थी. जिसे अब दूर करने के लिए ब्लड ट्रांसपोर्टेशन वैन की व्यवस्था की गई है. इस वैन के जरिये ब्लड कलेक्शन की योजना बनाई गई है. वैन में सभी आवश्यक किट, इमरजेंसी दवाईयां भी उपलब्ध है.
स्वास्थ्य विभाग ने देवघर में एक ब्लड ट्रांसपोर्टेशन वैन उपलब्ध कराया है. यह वैन दूर-दराज गांव तक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों के घरों तक पहुंचेगी.
आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ब्लड ट्रांसपोर्टेशन वैन में दो डोनेशन कोच लगे हैं, जिससे एक साथ दो लोगों को रक्तदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी.