झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें कोरोना वायरस का लक्षण - Health department alert about deadly corona virus in Deoghar

चाइना से फैली कोरोना वायरस को देखते हुए देवघर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसको लेकर देवघर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आइसुलेशन वार्ड तैयार कर रखा है.

Health department alert about deadly corona virus in Deoghar
देवघर अस्पताल

By

Published : Jan 30, 2020, 5:20 PM IST

देवघर: जिला इन दिनों चाइना से फैली कोरोना वायरस से कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसको लेकर देश भर में अलर्ट जारी है. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है, जिसकी शुरुआत चाइना से हुई है और इसके चपेट में सैड़कों लोग आ चुके है. वहीं, जानकार बताते है कि इसकी शुरुआत हल्की बुखार और गले में खरास इसका पहला लक्षण है. जिसे लेकर देवघर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आइसुलेशन वार्ड तैयार कर रखा है.

देखें पूरी खबर

चीन से फैली इस खतरनाक वायरस का संदिग्ध बिहार में पाया गया है और देवघर धार्मिक नगरी है, ऐसे में यहां बिहार, झारखंड, बंगाल सहित देश विदेश से लोग आते है. जिसको लेकर यहां सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस खतरनाक वायरस का उत्पत्ति जानवरों से आम इंसानों को फैल रहा है, जो जानलेवा साबित हो रहा है.

अस्पताल

ये भी देखें-हेमंत के मंत्री जगरनाथ महतो बोले- विभाग में हो अच्छा काम यही रहेगी प्राथमिकता


बहरहाल, कोरोना वायरस का लक्षण देखते ही लोगों को परहेज करना होगा और हल्की बुखार और गले मे खरास अगर आती है तो 10 से 30 एमएल गुनगुना पानी पीना चाहिए और गला सूखने नहीं देना चाहिए, यह प्राथमिक उपचार है. खासकर सर्दी के दिनों में फैली यह कोरोना वायरस से फैली बीमारी के बाद लोग सतर्क रहें और हल्की खासी-सर्दी, बुखार गले मे खरास जैसे लक्षण को देखते ही तुरंत डॉ से परामर्श ले ताकि सही समय पर सही इलाज हों सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details