देवघर: जिला इन दिनों चाइना से फैली कोरोना वायरस से कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसको लेकर देश भर में अलर्ट जारी है. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है, जिसकी शुरुआत चाइना से हुई है और इसके चपेट में सैड़कों लोग आ चुके है. वहीं, जानकार बताते है कि इसकी शुरुआत हल्की बुखार और गले में खरास इसका पहला लक्षण है. जिसे लेकर देवघर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आइसुलेशन वार्ड तैयार कर रखा है.
चीन से फैली इस खतरनाक वायरस का संदिग्ध बिहार में पाया गया है और देवघर धार्मिक नगरी है, ऐसे में यहां बिहार, झारखंड, बंगाल सहित देश विदेश से लोग आते है. जिसको लेकर यहां सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस खतरनाक वायरस का उत्पत्ति जानवरों से आम इंसानों को फैल रहा है, जो जानलेवा साबित हो रहा है.