देवघर: जिले के मधुपुर विधानसभा सीट से बीजेपी सरकार में कैबीनेट मंत्री रहे राज पालिवार को जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी ने मात देकर जनता का भरोसा जीता है. जीत के बाद हाजी हुसैन अंसारी ने कहा है कि जनता का भरोसा मिला इसके लिए उनके प्रति आभारी हूं, वहीं उन्होंने कहा कि इस जीत के साथ ही लोगों के सपनों को पूरा करने का काम करूंगा.
हाजी हुसैन ने बजाया जीत का डंका, कैबिनेट मंत्री का मिल सकता है दर्जा, अटकलें हुई तेज
मधुपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी ने बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राज पालिवार को मात दी है. हाजी हुसैन अंसारी की इस जीत के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि उन्हें सरकार में मंत्री पद मिलेगा. हालांकि उन्होंने कहा है कि इसका फैसला पार्टी लेगी.
ये भी पढ़ें: संथाल परगना में जेएमएम की आंधी में उड़ी बीजेपी, दो कैबिनेट मंत्री तक नहीं बचा पाए अपनी सीट
पार्टी लेगी फैसला
1995, 2000 और 2009 में मधुपुर की सीट पर हाजी हुसैन जीत दर्ज कर चुके हैं हालांकि 2014 में बीजेपी के राज पालिवार से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2019 के चुनाव में उन्होंने अपनी हार का बदला लेकर एक बार फिर से घर वापसी की है. इस जीत के बाद अटकलें तेज हो गई है कि नवगठित सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है, हालांकि उन्होंने कहा है कि उन्हें मंत्री बनाया जाए या नहीं, इसका फैसला संगठन लेगी. वहीं उन्होंने कहा कि जीत के बाद वे लोगों के लिए काम करेंगे. जनता ने उनपर जो भरोसा किया है वह इसलिए क्योंकि वे हमेशा लोगों के बीच में ही रहे हैं.