झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Deoghar News: देवघर के हर्षवर्धन ने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, बढ़ाया राज्य का मान - देवघर न्यूज

देवघर के हर्षवर्धन ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में चल रहे नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड का नाम रोशन किया है. राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. कहा अगला निशाना गोल्ड होगा.

Deoghar News
देवघर के हर्षवर्धन ने एक सिल्वर और दो ब्रांज जीता

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 8:36 PM IST

देवघर:जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में चल रहे नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड की ओर से देवघर के हर्षवर्धन ने एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीता है. हर्षवर्धन ने डेडलिफ्ट में सिल्वर, squat में ब्रॉन्ज और बेंच प्रेस में भी ब्रॉन्ज जीता है. गौरतलब है कि नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड से चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें धनबाद, रांची, हजारीबाग और देवघर के खिलाड़ी शामिल थे.

ये भी पढ़ें:Bokaro News: खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन, लड़कियों ने खूब दिखाया दम

नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में डेडलिफ्ट में केरल फस्ट, झारखंड सेकंड और असम थर्ड रहा. जबकि बेंच प्रेस मे गुजरात फस्ट, केरला सेकंड और झारखंड थर्ड रहा. वहीं ओवरऑल में गुजरात फस्ट, केरला सेकंड और झारखंड थर्ड रहा. इस विषय में जानकारी देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि अगला निशाना गोल्ड होगा. अभी तो शुरुआत है. आगे और लंबा सफर तय करना है.

खिलाड़ी हर्षवर्धन ने कहा कि यह हमारी पहली कोशिश है. हर्षवर्धन ने कहा कि पदक जीतने की खुशी है. साथ ही उसने कहा कि यह पदक माता-पिता और मित्रों को समर्पित है. कहा कि हमें ज्यादा खुशी उस दिन होगी जब देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे. कहा कि राज्य को गोल्ड मेडल के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, इसके लिए वह तैयार है. अगली प्रतियोगिता में हर्षवर्धन ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करने का भरोसा दिलाया है.

पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के चेयरमैन सन्नी चटर्जी ने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. भारत को जल्दी ही विश्व स्तर पर खड़ा करने की बात कही. उन्होंने सभी विजय प्रतिभागी खिलाड़ियों को और मेहनत के लिए प्रेरित किया और कहा कि सभी को बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details