देवघर: बैद्यनाथधाम को देवों की नगरी भी कहा जाता है. सभी जानते हैं कि रावण ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी लेकिन कम ही लोग जानते है कि इस शिवलिंग को स्थापित करने के पीछे हरलाजोरी नाम के जगह का खासा महत्व है. क्योंकि यही वह जगह है जहां शिवलिंग स्थापना की कहानी रची गयी थी.
हरलाजोरी में हुआ था हरि-हर का मिलन
पौराणिक कथाओं के अनुसार जब रावण शिवलिंग को लेकर लंका जा रहा था तो उसे शिवलिंग ले जाने से रोकने के लिए देवताओं ने छल स्वरूप रावण को लघुशंका का अहसाह करा दिया. ठीक उसी समय भगवान विष्णु एक चरवाहे का रूप लेकर वहां आ गए. रावण शिवलिंग विष्णु रूपी चरवाहे को देकर लघुशंका करने चला गया. इस तरह यह स्थल हरि-हर का मिलन स्थल बना.
हरलाजोरी में शिवलिंग स्थापना की कहानी
कथाओं में यह भी वर्णित है कि रावण जिस झोले में शिवलिंग को लेकर जा रहा था भगवान विष्णु ने उस खाली झोले को एक हरला के पेड़ से टांग दिया. वह पेड़ उसी समय झुक गया जिससे आपरूपी शिवलिंग निकल आया, जिसे शम्भू लिंग कहा जाता है.
हरलाजोरी में हैं विष्णु के पद चिन्ह
इस मंदिर परिसर में शिवलिंग के आलावा अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित हैं, लेकिन सबसे विशेष है चरवाहे के रुप में आए भगवान विष्णु के पद चिन्ह.