झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जून में शुरू होगी देवघर AIIMS में ओपीडी सेवा, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने लिया जायजा - निशिकांत दुबे ने देवघर एम्स ओपीडी का किया निरीक्षण

देवघर में सूबे के सबसे बड़े निर्माणाधीन अस्पताल एम्स में जून में ओपीडी शुरू हो सकती है. सोमवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने एम्स में शुरू होने वाली ओपीडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा की जून में ओपीडी की सेवा शुरू कर दी जाएगी.

godda-mp-nishikant-dubey-inspected-deoghar-aiims-opd
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे

By

Published : May 31, 2021, 5:43 PM IST

देवघरःजिले के देवीपुर में निर्माणाधीन सूबे के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (AIIMS) में जून से ओपीडी शुरू हो सकती है. एम्स (AIIMS) के डॉक्टर्स की ओर से टेलीमेडिसिन (Telemedicine) के जरिए परामर्श सेवा पूर्व में ही शुरू कर दी गई थी. सोमवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने एम्स में शुरू होने वाली ओपीडी का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-देवघर एम्स की ओपीडी सेवा शुरू, डीसी ने किया उद्घाटन

मीडिया से बात करते सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव (Madhupur by-election) के चलते और बीच में कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण उद्घाटन में देरी हुई है. इस काल में कोरोना वार्ड की ज्यादा जरूरत थी. हालांकि यहां जल्द ही ओपीडी सेवा शुरू करने की तैयारी है. पहले अप्रैल में उद्घाटन होना था, लेकिन अब जून में कभी भी एम्स ओपीडी का उद्घाटन हो सकता है. जिसके लिए केंद्र सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है. उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की ओर से किया जाएगा. एम्स ओपीडी भवन का जायजा लेने पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के साथ एम्स डायरेक्टर सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि एम्स ओपीडी निर्माणाधीन होने के कारण इसकी सेवा देवघर के देवीपुर के सीएचसी में दी जा रही थी. सप्ताह के दो दिन सोमवार और शुक्रवार को देवीपुर के सीएचसी में ओपीडी सेवा दी जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details