देवघरः45 साल के बाद सोमवार को आखिरकार लोगों का सपना पूरा हुआ. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने एमपी फंड से बनवाए अर्जुन नगर हाल्ट स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए हाल्ट मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने ने कहा कि अर्जुन नगर हाल्ट से अब छात्र छात्राओं, दूध वालों, सब्जी बेचने वालों, मजदूर को देवघर और मधुपुर शहर जाने में सुविधा होगी.
गोड्डा सांसद ने अर्जुन नगर हाल्ट का किया उद्घाटन, दो दिसंबर से होगा ट्रेन का ठहराव - गोड्डा सांसद ने अर्जुन नगर हाल्ट का किया उद्घाटन
गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने सोमवार को देवीपुर प्रखंड के अर्जुन नगर हाल्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान आसनसोल डीआरएम ने बताया कि यहां दो दिसंबर से यहां ट्रेन का ठहराव होगा.
गोड्डा सांसद ने अर्जुन नगर हाल्ट का किया उद्घाटन
ये भी पढ़ें-गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे का तंज, कहा-ईमानदार जनप्रतिनिधि चुनें वर्ना भगवान भी नहीं कर सकेंगे भला
सांसद ने कहा कि देवीपुर प्रखंड के अर्जुन नगर हाल्ट पर दो दिसम्बर से तीन ट्रेनों का ठहराव होगा. इस दौरान आसनसोल डीआरएम कहा कि यहां ट्रेन ठहराव की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस अर्जुन नगर हाल्ट के शुभारंभ से इलाके के लोगों मे खुशी का माहौल है. इस दौरान रेल प्रशासन के अफसर और बीजेपी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे.
TAGGED:
Arjun Nagar Halt deoghar