देवघर:गुरूवार को समाहरणालय में गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने ऑनलाइन बैठक की. जहां कई योजनाओं में कमियों पर विभाग पर कार्रवाई का दिशा निर्देश दिया गया है. बैठक सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में ऑनलाइन की गई.
बैठक में दिए दिशा निर्देश
इसमें रोड, रेलवे, कोविड-19, बाबा मंदिर, पीएम आवास योजना, आपूर्ति सहित अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक के बाद उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक काफी सकारात्मक रही और सांसद ने कई दिशा-निर्देश भी दिए है.
इसे भी पढ़ें-देवघर: पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी
गलतियां मिलने पर कि जाएगी कार्रवाई
उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सांसद डॉ. निशिकांत दुबे देवघर का विकास चाहते है. जिसमें रेलवे, रोड का विकास, अधिक से अधिक पीएम आवास योजना का लाभ देने, गरीबों तक अनाज पहुंचाने, मंदिर का विकास किए जाने, क्यू कॉम्प्लेक्स निर्माण आदि को लेकर कई आदेश दिए है. साथ ही जहां-जहां गलतियां मिली उनपर कार्रवाई या जांच कराने की बात भी कही गई है. बैठक में रेलवे एवं एन एच अधिकारी के नहीं आने पर उनके खिलाफ लिखने को भी कहा गया है.