देवघरःजिले का मोहनपुर सीएचसी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएचसी के गेट के बाहर ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं कूड़े के अंबार से हॉस्पिटल में आने-जाने वालों लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल प्रबंधन मामले में पूरी तरह निष्क्रिय दिख रहा है. कभी-कभार जब पदाधिकारी के विजिट की सूचना होती है तो उस समय अस्पताल प्रबंधन और सफाई कर्मी एक्टिव दिखते हैं. इसके फिर भूल जाते हैं कि हॉस्पिटल में सफाई की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-देवघर नगर निगम मना रहा जल दिवाली, जल की शुद्धता को लेकर फैलायी जागरुकता
महिला प्रसव वार्ड के बाहर लगा है कचरा का अंबारः दरअसल, अस्पताल के महिला प्रसव वार्ड के मुख्य द्वार के बाहर कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मुहाने से लेकर अंदरूनी हिस्से में जगह-जगह गंदगी नजर आती है. वहीं मरीज और परिजन भी कम लापरवाह नहीं है. अस्पताल के गेट पर ही चाय के कप और कुल्हड़ फेंक देते हैं. उधर, सफाई कर्मी भी गेट के बाहर सफाई करना मुनासिब नहीं समझते हैं. ऐसे में अस्पताल की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. अस्पताल के बाहर कचरे का ढेर लगा हुआ है. इन गंदगी के बीच इलाज करना मरीजों की मजबूरी है.
मरीजों का सता रहा संक्रमण फैलने का डरः वहीं जब किसी विशिष्ट लोगों के आने की सूचना मिलती है तो अस्पताल में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होता है और फिनायल से वार्डों की सफाई की जाती है. इसके बाद फिर वही स्थिति बन जाती है. वहीं मामले को लेकर कोई मरीज या उनके परिजन शिकायत तक नहीं करते हैं. क्योंकि हर कोई जल्दी से इलाज करा कर इस नारकीय स्थिति से दूर भागने की फिराक में रहता है. वहीं अस्पताल के गेट के बाद कचरा जमा होने से मरीजों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है.
सीएचसी प्रभारी ने कहा-जल्द करा ली जाएगी सफाईः इस संबंध में जब सीएचसी मोहनपुर हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ संचयन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल के बाहर कचरा जमा हो गया है. उसे बहुत जल्द साफ कर दिया जाएगा. सफाई कर्मियों को पूर्व में भी सफाई करने के लिए कहा गया था , लेकिन अभी तक सफाई कर्मी ने अपना कार्य पूरा नहीं किया है, लेकिन एक से दो दिन में जमा कचरे को साफ करा दिया जाएगा.