झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

G 20 summit in Deoghar: मई के पहले हफ्ते में हो सकता है देवघर में जी 20 शिखर सम्मेलन, 15 देशों के डेलीगेट्स होंगे शामिल - deoghar maihar garden

देवघर में जी 20 शिखर सम्मेलन के मई महीने के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. सम्मेलन का थीम डिजिटल इंडिया होगा.

Etv Bharat
G 20 summit in Deoghar

By

Published : Mar 31, 2023, 3:40 PM IST

देवघर: रांची के बाद अब बाबा नगरी देवघर में जी 20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. यह सम्मेलन मई महीने के पहले हफ्ते में हो सकता है. इसमें कई ईवेंट होंगे, जिसका आयोजन मैहर गार्डन और जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में किया जाएगा. इस दौरान कई प्रजेंटेशन होंगे. जिसमें संथाल में आईटी सेक्टर में निवेश, डिजिटल इंडिया के द्वारा ग्रास रूट पर बिजनेस और रोजगार के अवसर, देवघर से हवाई मार्ग और रेल मार्ग की कनेक्टिविटी की सुविधा और पर्यटन जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें:चाणक्यपुरी में बनेगा जी-20 देशों को समर्पित पार्क, सभी देशों के पशु दिखेंगे

सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय ने की समीक्षा:29 मार्च को दिल्ली में इसकी समीक्षा की गई. सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय ने इसकी तैयारी की पूरी रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों से ली. इस दौरान अधिकारियों के अलावा साथ देश के आइटी कंपनियों के प्रतिनिधि भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में सम्मेलन के दौरान होने वाले इवेंट का प्रजेंटेशन भी किया गया.

डिजिटल इंडिया होगा थीम: देवघर में होने वोले जी-20 शिखर सम्मेलन का थीम डिजिटल इंडिया होगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसका प्रस्ताव रखा था. इस सम्मेलन को लेकर मैहर गार्डन और जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्लोनॉजी पार्क के आस पास के इलाकों और आने जाने वाली सड़कों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. रंग-रोगन कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:वार्षिक बैठक के लिए पीएम मोदी मास्को नहीं जाएंगे, जी 20 में शामिल होने पुतिन आ सकते हैं भारत

15 देशों के डेलीगेट्स होंगे शामिल:जी 20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इंग्लैंड, स्पेन समेत यूरोप जैसे 15 देशों के डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे. इसलिए बताया जा रहा है कि अधिकारियों की टीम मैहर गार्डन और जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्लोनॉजी पार्क का जायजा लेने देवघर आएगी, इस टीम में सॉफ्टवेयर टेक्लोनॉजी पार्क के बिहार, झारखंड और ओड़िसा जोन के डायरेक्टर सूर्यकुमार पटनायक और ज्वाइंट डायरेक्टर जगरनाथ उरांव भी शामिल हो सकते हैं. वे अप्रैल के पहले हफ्ते में देवघर आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details