देवघर: रांची के बाद अब बाबा नगरी देवघर में जी 20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. यह सम्मेलन मई महीने के पहले हफ्ते में हो सकता है. इसमें कई ईवेंट होंगे, जिसका आयोजन मैहर गार्डन और जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में किया जाएगा. इस दौरान कई प्रजेंटेशन होंगे. जिसमें संथाल में आईटी सेक्टर में निवेश, डिजिटल इंडिया के द्वारा ग्रास रूट पर बिजनेस और रोजगार के अवसर, देवघर से हवाई मार्ग और रेल मार्ग की कनेक्टिविटी की सुविधा और पर्यटन जैसे विषयों पर चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें:चाणक्यपुरी में बनेगा जी-20 देशों को समर्पित पार्क, सभी देशों के पशु दिखेंगे
सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय ने की समीक्षा:29 मार्च को दिल्ली में इसकी समीक्षा की गई. सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय ने इसकी तैयारी की पूरी रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों से ली. इस दौरान अधिकारियों के अलावा साथ देश के आइटी कंपनियों के प्रतिनिधि भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में सम्मेलन के दौरान होने वाले इवेंट का प्रजेंटेशन भी किया गया.