देवघर: जिले के जसीडीह झाझा रेल खंड पर आए दिन मालगाड़ी से हो रही चोरी मामले में जसीडीह आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आरपीएफ ने खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे को काटकर ग्यारह बोरी मकई की चोरी के आरोप में चार लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
11 बोरी मकई के चक्कर में चोर हुआ गिरफ्तार, लंबे वक्त से RPF को थी तलाश - झारखंड न्यूज
देवघर में जसीडीह आरपीएफ को बड़ी एक कामयाबी मिली है. आरपीएफ ने 11 बोरी मकई के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है.
जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस मिश्रा के मुताबिक जब ट्रेन तुलसीटांड़ हॉल्ट पर थी तब तो उसमें मकई की बोरियां रखी हुई थी. लेकिन जब मालगाड़ी जसीडीह स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ स्टाफ ने एक डब्बे का लॉक टूटा पाया.
चोर का पता लगाने और लूटे गए अनाज को बरामद करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया. मामले की पड़ताल के दौरान आरपीएफ की टीम को तुलसितांड के ही पास केंनमनकाठी गांव के इन चोरों के बारे की जानकारी मिली. जिसके बाद जैसे ही वह एक बार फिर चोरी करने पहुंचे आरपीएफ की टीम ने चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चारों आरोपी एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में चाचा भतीजा हैं.