देवघर: एक तरफ कोविड-19 के कहर से पूरी बाबानगरी सहमी हुई है तो दूसरी तरफ शहर में लगातार बेलगाम होते बदमाशों ने अब पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बीते सोमवार को स्कोर्पियो सवार चार बदमाशों ने एक व्यापारी से सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक पिस्टल, 4 कारतूस समेत पांच मोबाइल भी बरामद किया है.
पुलिस की माने तो, यह सभी बदमाश शहर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन मुखबिर की सूचना के बिनाह पर यह सभी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जिसके बाद सभी को कोर्ट में पेश कर केंद्रीय कारा देवघर भेज दिया गया.