देवघर: जिले के मधुपुर प्रखंड के महुआ डाबर स्थित कोविड केयर सेंटर के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं. दोबारा जांच में चारों लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने चारों को पुष्प वर्षा कर सेंटर से घर भेज दिया. वहीं, डॉ. इकबाल खान ने चारों को अपने-अपने घर में एहतियात के तौर पर 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी है.
बता दें कि जिन चार मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनमें से भगत सिंह चौक स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शाखा प्रबंधक के अलावे रामजस रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के एक अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी को कोविड केयर सेंटर भेजा गया था. सेंटर में कुल 6 पॉजिटिव मरीज थे. इनमें 2 मरीज की जांच फिर पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद दोनों को कोविड केयर सेंटर में ही रखकर इलाज किया जा रहा है. जबकि अन्य चार को सेंटर से छुट्टी दे दी गई है.