झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावन में सब पर चढ़ी शिवभक्ति की खुमारी, कांवर लेकर एसपी विजयालक्ष्मी पहुंची देवघर - सावन

सुल्तानगंज से पैदल चलकर देवघर पहुंची पूर्व एसपी ए विजयालक्ष्मी, भोलेनाथ पर किया जलार्पण. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी कांवर यात्रा कर भोले की भक्ति का अनुभव प्राप्त करने को कहा.

कांवर यात्रा कर देवघर पहुंची पूर्व एसपी  ए विजयालक्ष्मी

By

Published : Jul 26, 2019, 11:41 PM IST

देवघर: सावन के महीने में देशभर से श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच कर महादेव को जलार्पण करते हैं. अगर कोई प्रशासनिक अधिकारी पैदल कांवर यात्रा कर देवघर पहुंचता है, तो वाकई यह एक नजीर पेश करती है. यहां बात आस्था के साथ ही उस अनुभव का भी है जो वह खुद हासिल करते हैं.

भोलेनाथ को किया जलार्पण


यह भक्त अधिकारी और कोई नहीं बल्कि देवघर की पूर्व एसपी ए विजयालक्ष्मी हैं. साल 2016 में जब विजयालक्ष्मी खुद देवघर की एसपी थीं, तब उन्होंने भी श्रवणी मेले के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज जब वो खुद पैदल कांवर लेकर देवघर पहुंची तो मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

उन्होंने बाकी अधिकारियों के लिए भी एक बेहतर सलाह दी है. ए विजयलक्ष्मी ने कहा कि, प्रशासनिक अधिकारियों को भी पैदल यात्रा कर अनुभव प्राप्त करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details