झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, अगले महीने पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन - देवघर की खबर

राजधानी रांची के बाद देवघर से हवाई सेवा जल्द शुरू होने जा रही है. निर्माण के बाद देवघर हवाई अड्डा उद्घाटन के लिए तैयार है. पीएम मोदी के द्वारा इस हवाई अड्डे के उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है.

deogahr airport
देवघर एयरपोर्ट

By

Published : Jun 15, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 2:22 PM IST

देवघर: राजधानी रांची के बाद बाबानगरी देवघर भी जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. सभी टेक्निकल ट्रायल के बाद देवघर हवाई अड्डा उद्घाटन के लिए तैयार है. मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इस एयरपोर्ट की शुरुआत करेंगे. श्रावण मास में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी. पीएम के हाथों एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए तैयारी को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-देवघर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की सफल लैंडिंग, श्रावणी मेले से पहले शुरू होने की संभावना

7 जून को हुआ था ट्रायल: इससे पहले 7 जून को देवघर एयरपोर्ट में इंडिगो की 180 सीटों वाली पैसेंजर फ्लाइट का सफल ट्रायल भी पूरा कर लिया गया. देवघर एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों के लिए टिकट काउंटर, चेक इन काउंटर, वाहनों की पार्किंग समेत सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिये गये हैं. देवघर एयरपोर्ट में स्थायी तौर पर मैनेजर व कर्मियों की नियुक्ति कर दी गयी है. उद्घाटन से पहले देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु की फ्लाइट की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी जायेगी. इंडिगो इन तीन शहरों के लिए यात्री विमान सेवा देवघर एयरपोर्ट से सबसे पहले शुरू करेगी.

देखें पूरी खबर

7 से 12 जुलाई को होगा उद्घाटन: रांची के बाद राज्य के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे के उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी जुलाई महीने की 7 से 12 तारीख के बीच देवघर आ सकते हैं. जिसके लिए मंथन जारी है. प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने देवघर कॉलेज स्थित मैदान का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि संभावित तारीखों के बीच एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर यदि पीएम का देवघर आगमन हुआ तो देवघर महाविद्यालय के मैदान में ही सभा का भी आयोजन किया जा सकता है.

बाबा मंदिर में पूजा करेंगे पीएम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन और बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में पूजा अर्चना करने की तारीख तय होते ही पीएम मोदी को देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हो जाएंगे जिन्होंने पद पर रहते हुए भगवान भोलेनाथ के सभी बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजा अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ हो. एयरपोर्ट का उद्धघाटन पीएम के हाथों हो इसके लिए तमाम स्तर पर तैयारियां जारी है. पीएम के आगमन पर मंदिर में पूजा-पाठ और जनसभा को संबोधित किए जाने की संभावना को लेकर स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे अपनी नज़र बनाए हुए हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक सभा स्थल का मुआयना भी किया है. साथ ही उक्त स्थल पर स्थायी रूप से बने कई मंच को हटाने के भी निर्देश दिए. सूत्रों की माने तो करीब 50 हज़ार की भीड़ जमा होने स्थिति में उसके मुताबिक तैयारी और इंतजाम किए जाने पर विचार किया जा रहा है.

देवघर आएगी एसपीजी की टीम:देवघर एयरपोर्ट के एप्रोच रोड का काम तेजी से चल रहा है. पीएमओ व सिविल एविएशन ने देवघर एयरपोर्ट समेत एप्रोच रोड की रिपोर्ट प्राप्त की है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एसपीजी की टीम देवघर एयरपोर्ट समेत देवघर कॉलेज मैदान जायजा लेने दिल्ली से आने वाली है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल देवघर कॉलेज मैदान का जायजा 10 जून को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया था. हालांकि, देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीखों का ऐलान और पीएम का आगमन फ़िलहाल संभावित है. बावज़ूद इसके तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. देवघर समेत पूरे संथाल परगना के लोग उस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने को आतुर हैं और देवाधिदेव महादेव की नगरी के निवासी प्रधानमंत्री के स्वागत की आस में पलक पावड़े बिछाए बैठे हैं.

Last Updated : Jun 15, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details