देवघरः जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे हाजरा गिरोह के 5 डकैत गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों पर डकैती, राहजनी जैसे कई मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है.
देवघरः हाजरा गिरोह के 5 कुख्यात डकैत गिरफ्तार, 6 साल से चल रहे थे फरार - देवघर में हाजरा गिरोह
देवघर पुलिस को कुख्यात हाजरा गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी डकैती, राहजनी जैसे कई कांडों में अभियुक्त हैं और पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः सीएम हेमंत ने कहा- BJP की तरह प्रचार के लिए उधार के नेता-अभिनेता की जरूरत नहीं
कई आपराधिक मामले दर्ज
हाजरा गिरोह ने कुंडा थाना इलाके में 23 नवंबर 2015 को ठाड़ी दुलमपुर में एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. यहां से भी सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूट कर फरार हो गए थे. इसी गिरोह के सदस्य पर दुमका में भी डकैती के मामले दर्ज है. देवघर के कुंडा थाना सहित सारवां, मोहनपुर और सराठ थाना में इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को इन अपराधियों की पिछले 6 साल से तलाश थी.