देवघर: जिले में साइबर ठगों की गिरफ्तारी जारी है, लेकिन अब तक साइबर ठगी में लगाम लगाने में पुलिस नाकाम है. वहीं, सोमवार को 5 साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, घर बैठे देश के कोने-कोने में लोगों की जेब पर डाका डालने वाला साइबर अपराधी नई-नई तरकीब निकाल साइबर ठगी करता है. गिरफ्तार पांच साइबर अपराधी भी कुछ ऐसा ही करता था.
देवघर में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगते थे पैसा
देवघर में पांच साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये पांचों सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर लेकर फोन पे, पेटीएम के द्वार लोगों को शिकार बनाते थे.
ये भी पढ़ें:झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 12,882 संक्रमित, 118 की मौत
इस मामले में देवघर साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिले के मार्गोमुंडा प्रखंड के मुरली पहाड़ी मोड़ से एक स्कॉर्पियो सहित 5 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, 3 एटीएम भी बरामद किए हैं. वहीं, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बहरहाल, लगातार देश के कोने-कोने में बैठे भोले भाले लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले बदमाशों पर पुलिस क्या लगाम लगने के लिए कुछ और तरकीब निकलेगी या फिर साइबरों का मनोबल ऐसा ही रहेगा जो देखना दिलचस्प होगा.