देवघर:सावन की पहली सोमवारी पर बाबा धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह चार बजे से ही बाबा भोलेनाथ पर भक्त जलार्पण कर रहे हैं. भक्त सुबह से ही लंबी कतार में लगे हुए हैं और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था कर रखी है, पूरा बाबा धाम बोल बम के नारों से गूंज उठा है.
Shravani Mela 2023: सावन की पहली सोमवारी पर बाबा धाम में लगा भक्तों का तांता, सुबह चार बजे से ही जलार्पण शुरू - भगवान भोलेनाथ का महीना
सावन की पहली सोमवारी पर बाबा धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह चार बजे से ही बाबा पर जलार्पण किया जा रहा है. भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. सभी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी व्यापक इंतेजाम किए गए हैं.
सावन महीना को भगवान भोलेनाथ का महीना माना जाता है. सावन में देश भर के शिवालयों और मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है, सभी भगवान शंकर पर जलार्पण करते हैं. सावन महीने में भी सोमवार का बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करना काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन बाबा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. भक्त इसी मनोकामना के साथ बाबा धाम पहुंच रहे हैं. कांवड़ियां सुल्तानगंज से कांवड़ में गंगा जल भर कर बाबा धाम पहुंच रहे हैं.
दो महीने का सावन: इस बार मलमास के कारण सावन दो महीने का है. मलमास के कारण सावन शुरू होने के बाद भी श्रद्धालु बाबा के दरबार में नहीं पहुंच रहे थे. इससे पंडा और तीर्थ पुरोहितों के साथ श्रावणी मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार भी काफी उदास थे. उन्होंने जिस उम्मीद के साथ दुकान लगाया था, भीड़ नहीं होने के कारण बिक्री नहीं हो पा रही था. लेकिन बाबा धाम में सोमवार को भीड़ लौट आयी. भक्त भी पहुंचे और दुकानदारों के चेहरे पर खुशी भी लौट आई.
चाक चौबंद व्यवस्था:सोमवारी की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. कांवड़िया पथ पर कूलिंग की व्यवस्था के साथ कई कांउटर बनाए गए हैं. इन काउंटर पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. साथ ही जगह जगह स्वास्थ्य विभाग की ओर भी स्टॉल लगाया गया है, जहां भीड़ या गर्मी के कारण श्रद्धालुओं को कोई भी कठिनाई आए तो उसका तुरंत निराकरण किया जा सके.