झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Deoghar: मुंह धोने के लिए घर से निकला था शख्स, सामने से चल गयी गोली, जानिए पूरा मामला - झारखंड न्यूज

देवघर में फायरिंग की घटना सामने आई है. मोहनपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में गोलीबारी में एक युवक जख्मी हुआ है. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है.

Firing in Deoghar Youth shot in land dispute
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 9, 2023, 1:23 PM IST

देवघरः जिला में मोहनपुर प्रखंड के सरसा गांव में जमीन विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारी गयी है. देवघर में फायरिंग को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर दूसरे पक्ष ने इस घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- Firing in dhanbad: धनबाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, डीजल चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

देवघर में युवक को गोली मारी गयी है, आनन-फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घायल व्यक्ति का नाम संजय सिंह (सरसा निवासी) बताया जा रहा है. परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी मोहनपुर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन मे जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कैनाल में मिले जमीन से मिले पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर कई बार पंचायती भी की गई थी लेकिन मामला शांत नहीं हुआ था.

गुरुवार सुबह पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों पक्ष में अनबन हो गई. जिससे मौके पर अनिल सिंह नामक युवक ने संजय सिंह पर पिस्टल तान दिया और पैसे की मांग करने लगा. मामला इतना बिगड़ गया कि अनिल सिंह ने संजय सिंह के ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे संजय सिंह को एक गोली लगी और वहीं पर गिर गया. जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना को लेकर को घायल संजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि वो सुबह करीब 9 ब्रश करने के लिए घर से बाहर निकल रहा था, इसी बीच अनिल सिंह अपने दोनों हाथ में पिस्टल लेकर आया और उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसे एक गोली लगी और वो वहीं गिर गया. इसके बाद आरोपी अनिल सिंह मौके से फरार हो गया.

इधर घायल संजय के भाई अर्जुन सिंह का कहना है कि अचानक हुई इस घटना से वो आहत हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके ही भतीजे ने उनके भाई पर गोली क्यों चलाई. वहीं मौके पर पहुंचे मोहनपुर थाना के एसआई ने मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन कर रही है. साथ आरोपी अनिल सिंह की तलाश भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details