झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कचरा डंप करने के दौरान कचरा वाहन में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर - कचरा डंप करने के दौरान ऑटो टिपर में लगी आग

कचरा डंप करने के दौरान एक ऑटो टिपर (कचरा वाहन) में आग लग गई. आग लगने से ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि डीजल टैंक में लीकेज की वजह से हादसा हुआ है. इस हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बचा. घटना देवघर के बरसतिया के पास की है.

fire in a auto tipper during dumping garbage
कचरा डंप करने के दौरान ऑटो टिपर में लगी आग

By

Published : Feb 27, 2021, 8:51 PM IST

देवघर:कचरा डंप करने के दौरान एक ऑटो टिपर(कचरा वाहन) में आग लग गई. आग लगने से ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि डीजल टैंक में लीकेज की वजह से हादसा हुआ है. इस हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बचा. घटना देवघर के बरसतिया के पास की है.

यह भी पढ़ें:कामेश्वर बैठा का माओवादी से सांसद तक का सफर, अब कहते हैं आधुनिक भारत में हथियारबंद संघर्ष की जगह नहीं

कचरा डंप करने के दौरान लगी आग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह कचरा उठाने के बाद ऑटो टिपर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए चिन्हित जगह बरसतिया में कचरा डंप कर रहा था. इधर वहां पहले से किसी ने कचरे में आग लगा दी थी. कचरा डंप करने के दौरान टिपर भी आग की चपेट में आ गया. डीजल टैंक में लीकेज की वजह से वाहन ने आग पकड़ ली. इस मामले को लेकर थाने में एक सनहा दर्ज कराया गया है. ऑटो की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details