देवघर: जिला में बारिश के दौरान बिजली गिरने से बिल्डिंग की छत पर बने गार्डन में अचानक आग लग गई. घर देवघर के एक निजी चिकित्सक का बताया जा रहा है. जहां छत पर गार्डन बनाया गया था. शुक्रवार देर शाम मौसम का मिजाज बदला और आसमानी बिजली गिरने से घर के छत पर आग (Fire due to lightning) लग गई. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. घर के सभी लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन लाखों का नुकसान हो गया.
आसमानी बिजली गिरने से घर की छत पर लगी आग, बाल बाल बचे लोग - Deoghar News
देवघर में आसमानी बिजली (lightning in Deoghar) गिरने से एक घर के छत पर आग लग गई. छत पर बना गार्डन जलकर बर्बाद हो गया. किसी तरह से आग पर काबू पाय गया. घटना से किसी के हताहत की खबर नहीं है.
lightning in Deoghar
मामला नगर थाना के पोश इलाके के सुभाष चौक के समीप का है. दोपहर तक जहां झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल था, वहीं दोपहर बाद अचानक आसमान पर बादल छा गए. इसके बाद धूल भरी आंधी चली और कई जगहों में बिजली कड़कने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई. इसी बीच आसमानी बिजली गिरी और निजी चिकित्सक के बिल्डिंग के छत पर आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.