देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य सड़क के समीप ऑटो और मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
देवघर: दो गाड़ियों में भीषण टक्कर, 1 महिला समेत 5 गंभीर - deoghar news today
देवघर में दो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग देवघर मंदिर में पूजा करने जा रहे थे.
fierce collision in auto-magic in Deoghar
ये भी पढ़ें-गोड्डाः अडाणी कंपनी के वाहन को आग लगाने मामले का खुलासा, भाजपा नेता का नाम शामिल
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार दोनों ही गाड़ी तेज गति से आ रही थी तभी अचानक दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दौरान उसमें सवार एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.