देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के समीप गिट्टी से लदा दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई. इस घटना में एक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण जसीडीह चकई मुख्य मार्ग के डिगरिया पहाड़ के समीप गिट्टी से लदे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. चालक बिहार के जमुई का रहने वाला था और उसका नाम श्यामदेव यादव बताया जा रहा है.