देवघर:झारखंड के देवघर जिला के कुंडा थाना के करणकोल में एक ढाबा मालिक पप्पू ठाकुर पर मंगलवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की (criminals opened fire in deoghar). हालांकि गोलीबारी में पप्पू बच गए. अपराधियों ने 9 राउंड फायरिंग की है.
बाबानगरी में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ की गोलीबारी, सामने आई CCTV तस्वीरें - देवघर में एक बार फिर से ताबड़तोड़ गोलीबारी
झारखंड के देवघर जिला के कुंडा थाना के करणकोल में एक ढाबा मालिक पप्पू ठाकुर पर मंगलवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की (criminals opened fire in deoghar). हालांकि गोलीबारी में पप्पू बच गए. अपराधियों ने 9 राउंड फायरिंग की है.
![बाबानगरी में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ की गोलीबारी, सामने आई CCTV तस्वीरें Fearless criminals opened fire in deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16878162-thumbnail-3x2-deoghar.jpg)
Fearless criminals opened fire in deoghar
देखें वीडियो
धर्म नगरी देवघर में एक बार फिर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है. बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर टारगेट कर ढाबे मालिक को गोली मारी है. हालांकि इस गोलीबारी में ढाबा मालिक पप्पू बाल बाल बच गए. अपराधी ताबड़तोड़ गोलीबारी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि इस हादसे में इलाके में दहशत हैं.
Last Updated : Nov 9, 2022, 2:37 PM IST