देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र के हिरना गांव में अपराधियों ने पिता और पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जमीन विवाद के कारण इस हत्या की वजह बताई जा रही है. वहीं इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand crime: देवघर में महिला का मिला शव, हत्या की आशंका
जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार रिखिया थाना क्षेत्र के हिरना गांव में रहने वाले 42 साल के चुन्नी राय का उसके रिश्तेदार शंकर राय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर मंगलवार (7 सितंबर) को शंकर राय और उसके बेटे ने चुन्नी राय और उसके 15 साल के बेट गौतम कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें दोनों पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान दोनों की मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद देवघर एसडीपीओ पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जमीन विवाद में पिता-पुत्र हत्या का आरोपी गिरफ्तार
एसडीपीओ पवन कुमार के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर शंकर राय के बेटे ने चुन्नी राय के परिजनों से मारपीट की थी. जिसमें चुन्नी राय और उनके बेटे घायल हो गए थे. दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में शंकर राय को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है. उन्होंने जल्द ही सभी आरोपियों के गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है.