देवघर: जिले और आसपास के क्षेत्र में अचानक से मंगलवार की सुबह एकबारगी आयी तेज आंधी के साथ बेमौसम की बारिश ने भारी तबाही और बर्बादी मचायी. जिससे कि आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी अमित कुमार ने की पुष्टि
क्या है किसानों का कहना
किसान चिंतित हैं. बिन मौसम बरसात को देख कर किसान सदमे में हैं. किसानों का कहना था कि बिना बादल के एकाएक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. इस बार ऐसे ही पेड़ों में आम पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है. ऊपर से इस आफत की आंधी-बारिश ने हमारी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कोरोना को लेकर इस बंदी की स्थिति में भी किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. फल और सब्जी के उचित दाम नहीं मिलने के कारण उन्हें अपनी लागत भी निकलने की उम्मीद नहीं रह गई है.
मदद की लगा रहे गुहार
अब इस प्राकृतिक मार के बाद किसानों के सामने विषम स्थिति उत्पन्न हो गई है और वे सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इसके लिए सरकार आगे आकर मदद करे जिससे कि हमारी परेशानियां कम हो जाये.