देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो गया है. इसके साथ ही सुल्तानगंज गंगा नदी से बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. ऐसे में बाबाधाम और देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम के इतिहास की जानकारी श्रद्धालु को मिल सके, इसके लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से शिवलोक परिसर में एक प्रदर्शनी लगाई गई है.
श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना शिवलोक, 25 फीट के शिवलिंग के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों का होगा दर्शन - बैद्यनाथ धाम
बाबा धाम में श्रावणी मेले में प्रदर्शनी लगाया गया है. जहां शिव भक्तों को बाबा धाम के इतिहास के साथ ही मल्लिकार्जुन, सोमनाथ, केदारनाथ और रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग का भी दर्शन प्राप्त होगा.
स्थानीय शिव लोक परिसर में अगले दो महीने तक लगनेवाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को किया है. जिसमें सरकार की भी मंशा है कि स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिले. शिवलोक में लगे इस प्रदर्शनी को स्थानीय कलाकारों ने तैयार किया है. इसमें विशाल शिव मूर्ति के अलावा 25 फीट का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र है. इस विशाल शिवलिंग के साथ 108 शिवलिंग को भी बनाया गया है, जो दिखने में अदभुत लगता है.
साथ ही इस परिसर में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से बैद्यनाथ धाम, मल्लिकार्जुन, सोमनाथ, केदारनाथ और रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग का दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा बाबा बैद्यनाथ का इतिहास, सती का हृदय गिरने, रावण द्वारा शिवलिंग ले जाना, विष्णु भगवान की दृश्य शिवलिंग की स्थापना इत्यादि के लाइट के साथ ऑडियो भी बजाया जाएगा. साथी लेजर लाइट द्वारा शिव तांडव और बैद्यनाथ धाम की पूरी कथा दिखाई जाती है.
श्रद्धालुओं के लिए होगा वरदान साबित: शिवलोक की निगरानी करने वाले प्रकाश सिन्हा बताते हैं कि शिवलोक परिसर को तैयार करने में करीबन एक महीने का समय लगा, जिसमें अभी कुछ काम शेष बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक वरदान साबित होगा. जहां पर श्रद्धालु अपना थकान दूर कर सकते हैं साथ ही बाबा बैजनाथ धाम से जुड़ी तथ्यों को भी जान सकते हैं.