देवघरः पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक गार्ड की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, साथ आरोपी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर शनिवार शाम शहर में पूर्व सैनिकों का कैंडल मार्च देखने को मिला (Ex servicemen candle march in Deoghar). उन्होंने एक सुर में नगर थाना प्रभारी रतन सिंह को नौकरी से निष्कासित करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- देवघर नगर थाना प्रभारी रतन सिंह निलंबित, बैंक के गार्ड से मारपीट का आरोप
देवघर में पूर्व नगर थाना प्रभारी रतन सिंह द्वारा बैंक गार्ड का पिटाई का विरोध हो रहा (Bank guard beating in Deoghar) है. इसको लेकर पूर्व सैनिक संगठन के बैनर तले दर्जनों पूर्व सैनिकों ने टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. बैंक गार्ड की पिटाई करने वाले थाना प्रभारी रतन सिंह को नौकरी से निष्कासित और जेल भेजने की मांग को लेकर शांति पूर्ण तरीके प्रदर्शन किया.
देवघर में पूर्व सैनिकों को सम्मान नहीं मिलताः इस कैंडल मार्च में आर्मी से रिटायर कई सैनिक ने हाथ में कैंडल लेकर अशोक यादव के लिए इंसाफ की मांग की. पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सैनिक के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार मंडल ने बताया कि देवघर में पूर्व सैनिकों को सम्मान नहीं मिलता है, जिसका नतीजा है कि आज पूर्व सैनिक और पीएनबी बैंक में गार्ड के रूप में कार्यरत अशोक यादव को न्याय नहीं मिला है. वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व नगर थाना प्रभारी रतन सिंह के ऊपर जल्द कार्रवाई करते हुए निष्कासित किया जाए और जेल में बंद निर्दोष पूर्व सैनिक अशोक को जल्द रिहा किया जाए.
अब तक रिहा नहीं हुआ बैंक का गार्डः बीते 3 जनवरी देवघर में बैंक गार्ड की पिटाई के बाद जेल में बंद अशोक यादव को अभी तक रिहा नहीं किया गया है. जिसको लेकर पूर्व सैनिकों में गुस्सा साफ दिखाई पड़ रहा है. सभी पूर्व सैनिकों ने एक सुर में आरोपी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग करते नजर आए. ये पूरा मामला पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड की पिटाई से जुड़ा हुआ है. बीते 3 जनवरी को पीएनबी में पूर्व नगर थाना प्रभारी रतन सिंह को आर्म्स लेकर अंदर जाने से रोकने पर अशोक यादव की पिटाई कर दी थी और पुलिसिया रौब दिखाते हुए जेल में बंद कर दिया. पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर डीसी और एसपी द्वारा मामले की जांच की गयी. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर रतन सिंह को डीआईजी दुमका सुदर्शन कुमार मंडल द्वारा निलंबित कर दिया गया था.