देवघर: कोविड 19 जैसे वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 2 की घोषणा कर दी है. जो 3 मई तक जारी रहेगा. इसे लेकर देश के लगभग लाखों गरीबों के बीच रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. देवघर में भी कई गरीबों को खाना नहीं मिल पा रहा था. ईटीवी भारत की पहल से लगभग सैकड़ों गरीब परिवार को खाने का सामान मिला है.
देशभर में लॉकडाउन के कारण लाखों मजदूरों का रोजगार खत्म हो गया है, जिसके कारण उनके घरों में आर्थिक तंगी आ गई है और उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है. बाबा नगरी देवघर में भी कई घरों में चूल्हा नहीं जल रहा है, ऐसे परिवार के लिए ईटीवी भारत ने बेहतर पहल की है, जिसके कारण सैकड़ों गरीब परिवार के चेहरे पर मुस्कान आई है. ईटीवी भारत की टीम ने इन गरीब परिवारों की समस्याओं को समाजसेवी उमाशंकर सिंह के सामने लाया, जिसके बाद उन्होंने कई परिवारों एक सप्ताह का राशन दिया, जिसमें चावल, दाल, तेल, नमक, आलू सहित सेनेटाइजर और मास्क शामिल है.