झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'नीलचक्र' पर सवार देवी ने रोका था 'रावण का रास्ता', वरना लंका में स्थापित होते रावणेश्वर महादेव - झारखंड न्यूज

सावन का पवित्र महीना चल रहा है. देवघर में हजारों की संख्या में रोजाना शिवभक्त आ रहे हैं और बाबा के दर्शन कर रहे हैं. बाबा बैद्यनाथ की स्थापना को लेकर शास्त्रों में कहा गया है कि अगर मां कामाख्या ने रावण का रास्ता नहीं रोका होता, तो बाबा बैद्यनाथ लंका में स्थापित हो जाते.

बाबा बैद्यानाथ मंदिर

By

Published : Jul 21, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 11:21 PM IST

देवघरः बाबा बैद्यनाथ की महिमा का बखान पुराणों और शास्त्रों में किया गया है. लेकिन एक दिलचस्प लोकोक्ति यह है कि अगर देवी कामाख्या ने रावण का रास्ता नहीं रोका होता, तो त्रेता युग में बाबा बैद्यनाथ लंका में स्थापित हो जाते.

देखें पूरी खबर

शास्त्रों के मुताबिक, त्रेता युग में जब रावण भोलेनाथ को प्रसन्न कर लंका लेकर चला था. उसी वक्त नील पर्वत के चक्र पर सावर होकर स्वयं देवी कामाख्या ने रावण का रास्ता रोक लिया था. माता पार्वती के ह्रदय स्थल यानी ह्रदय पीठ बाबाधाम में शिवलिंग को स्थापित कर दिया था. मां कामाख्या के इस कार्य से देवलोक के तमाम देवताओं ने राहत की सांस ली थी. यही वजह है कि देवनगरी में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर के ठीक बाहर स्थापित उस चक्र की भी बड़ी ही आस्था भाव से पूजा अर्चना की जाती है.

ये भी पढ़ें-अपने कैबिनेट सहयोगी सीपी सिंह के बचाव में मंत्री सरयू राय, हेमंत पर साधा निशाना

बता दें कि बैद्यनाथ धाम के मंदिर प्रांगण में 22 देवी देवताओं के मंदिर स्थापित हैं. लेकिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए नीलचक्र की पूजा भी उतनी ही जरूरी है जितनी महादेव की.

Last Updated : Jul 21, 2019, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details