झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर बाबा मंदिर के पास चली जेसीबी, कई जगहों पर हटाया गया अतिक्रमण, अचानक कार्रवाई की जानें वजह

देवघर नगर निगम अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को बड़ा बाजार, बाबा मंदिर सहित कई जगहों से अतिक्रमण हटा दिया गया. साथ ही दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि रास्ते में अतिक्रमण न करें. नगर निगम देवघर के सभी मार्केट में अतिक्रमण हटाएगा.

Encroachment removed in Deoghar
बाबा मंदिर के पास जेसीबी से हटाया जा रहा है अतिक्रमण

By

Published : Jan 17, 2023, 5:46 PM IST

देखें वीडियो

देवघर: जिला के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार, बाबा मंदिर सहित कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन नगर निगम ने निगम क्षेत्र के संकरे रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया. देवघर नगर निगम की योजना है कि सभी रिहायशी इलाकों में अतिक्रमण हटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:धनबाद के गनसाडीह में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा, लोगों ने की पहले सुरक्षित विस्थापन की मांग

नगर निगम की इस कार्रवाई की वजह: दरअसल, बीते रविवार की देर शाम बाबा मंदिर से सटे बड़ा बाजार इलाके में लक्ष्मी मंगल पंसारी की दुकान मे भीषण आग लगी थी, जिसमें लाखों का समान जलकर राख हो गया था. जिसके बाद अब नगर निगम हरकत में आ गया है. लिहाजा निगमकर्मी आज आजाद चौक से होते हुए बड़ा बाजार और मंदिर के आस-पास के इलाकों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

अतिक्रमण ना होता तो बच सकती थी कई दुकानें: इस इलाके में अतिक्रमण की वजह से सड़कें काफी संकरी हो गई है, जिसकी वजह से आगजनी की घटना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी देर लग गई थी. बताया जा रहा है कि अगर रास्ता क्लियर मिलता तो न सिर्फ आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था, बल्कि नुकसान भी कम होता. आग लग जाने के बाद तुरंत ही दमकल विभाग को सूचित किया गया था, लेकिन रास्ते इतने संकरे थे कि आगे दमकल वहां तक जा ही नहीं पाया. जिसके बाद रास्ते से सामानों को हटाते हुए दमकल गाड़ी मंगल पसारी के दुकान के पास पहुंच पाया था, तब तक आग बहुत फैल चुकी थी. जिसको देखते हुए आज नगर निगम ने कार्रवाई की है.

देवघर के सभी रिहायशी इलाकों में हटाया जाएगा अतिक्रमण: नगर निगम की इस कार्रवाई में बड़ा बाजार से लेकर आजाद चौक होते हुए बाबा मंदिर तक रास्ते में लगे सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया है और दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया है कि आगे से रास्ते में अतिक्रमण ना करें. वहीं मौके पर निगम पदाधिकारी सतीश कुमार दास ने कहा कि देवघर के सभी रिहायशी इलाकों में अतिक्रमण हटाया जाएगा. क्योंकि अतिक्रमण के कारण ही दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पायी थी. जिसके कारण दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया था, अभी फिलहाल मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जिसके बाद देवघर के सभी मार्केट से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details