झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में लगा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला, उमड़ी बेरोजगारों की भीड़

देवघर में बुधवार को दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 111 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. जिसमें 6 बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. इस मेले का उद्घाटन उपायुक्त नैंसी सहाय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

Employment fair organized in Deoghar
रोजगार मेला

By

Published : Feb 12, 2020, 5:47 PM IST

देवघर: श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग की ओर से बुधवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में 111 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है. इस मेले का उद्घाटन उपायुक्त नैंसी सहाय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

देखें पूरी खबर

देवघर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 111 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाये हैं. रोजगार मेले को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि इस मेले में बेरोजगार युवाओं के लिए 111 कंपनियों ने स्टॉल लगाए हैं, जो जिले के सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देंगी. रोजगार ठेंगड़ी मेले में 111 कंपनियों के स्टॉल में 6 बड़ी कंपनियां हैं. जबकि कुछ ऑनलाइन शॉपिंग और स्किल इंडिया से संबंधित कंपनियां भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर उपायुक्त ने बताया है कि इस रोजगार मेले में तकरीबन 200 नौकरी बांटी जाएंगी. इसके अलावा कई लोगों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, जिन्हें बाद में नौकरियां दी जाएगी. आर मित्रा स्कूल कैंपस में बुधवार सुबह से ही रोजगार की तलाश में सैकड़ों की संख्या में युवा पहुंच चुके थे. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है. बड़ी कंपनी में जाने के लिए अनुभव की आवश्यकता पड़ती है. यह अनुभव पाने का मौका है. बहरहाल, दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले में आए बेरोजगार युवक-युवतियों में इस मेले से उम्मीद जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details