देवघरःदेवघर के जैप 5 में बिजली का काम करने के लिए पोल पर चढ़े मिस्त्री की करंट से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसी के साथ मिस्त्री के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.
देवघर के जैप 5 कैम्प में एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री शंकर यादव को सुबह बिजली विभाग के पदाधिकारी की ओर से घर पर काम कराने के लिए बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि मिस्त्री शट डाउन ले कर बिजली के पोल पर चढ़ गया. वह अभी काम कर ही रहा था कि पोल पर करंट दौड़ गया. इससे झुलसने पर किसी तरह उसे वहां से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.