झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मधुपुर उपचुनावः उम्मीदवार के साथ आरोग्य रूम में दो लोग ही जा सकेंगे, मास्क अनिवार्य - आरोग्य रूम में दो लोग

मधुपुर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए चुनाव आयोग गाइडलाइन भी जारी कर चुका है. इसके तहत नामांकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के आरोग्य रूम में दो लोग ही जा सकेंगे.

Madhupur by-election
मधुपुर उपचुनाव

By

Published : Mar 24, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 10:19 AM IST

देवघरः मधुपुर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए चुनाव आयोग गाइडलाइन भी जारी कर चुका है. इसके तहत उम्मीदवार के साथ दो लोग ही रिटर्निंग ऑफिसर के आरोग्य रूम में जा सकेंगे. सभी उम्मीदवारों को सख्ती से इसका पालन करना होगा.

देखें पूरी खबर
मधुपुर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

ये भी पढ़ें- होली पर कोरोना का असर, 40 प्रतिशत तक बिक्री में आई कमी

निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ दो लोगों को रिटर्निंग ऑफिसर के आरोग्य रूम में आने की अनुमति दी गई है. इनमें से दो लोग उम्मीदवार के प्रस्तावक वकील या इलेक्शन एजेंट हो सकते हैं. रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में दाखिल होने से पहले उन्हें हैंड वाश करके मास्क लगाना होगा. इसके साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी. इसके अलावा नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवारों के समर्थकों या वीआईपी को कैम्पस से 100 मीटर की दूरी पर रहना होगा. रिटर्निंग ऑफिसर के आरोग्य रूम को प्रतिदिन सेनिटाइज किया जाएगा. बता दें देवघर के मधुपुर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को हो रहे चुनाव के लिए 30 मार्च तक नामांकन किया जा सकेगा.

Last Updated : Mar 24, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details