झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में लॉकडाउन बेअसर, DC और SP ने किया निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश

देवघर में लॉकडाउन के मद्देनजर डीसी और एसपी ने मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया. DC और SP ने सरकार के निर्देशों के अनुसार दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कराए.

Effect of lockdown not seen in deoghar
देवघर में लॉकडाउन बेअसर

By

Published : Mar 23, 2020, 6:17 PM IST

देवघर: लॉकडाउन के मद्देनजर जिले में डीसी और एसपी ने आला अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया. सभी से सरकार का सहयोग करने और सरकार के इस निर्णय का सख्ती से अनुपालन करने का आग्रह किया गया.

देवघर में लॉकडाउन बेअसर

जनता कर्फ्यू के ठीक दूसरे दिन देवघर में कुछ दुकानें तो बंद रही. लेकिन सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल देखने को मिली. कुछ जगहों पर तो बाजार और अन्य व्यवसायी प्रतिष्ठान हमेशा की तरह खुल गए थे. इसकी जानकारी मिलते ही खुद उपायुक्त और एसपी ने शहर के मुख्य सड़कों पर निकल कर सरकार के निर्देशों के अनुसार दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कराए.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद बस स्टैंड में फंसे कई यात्री, प्रशासन ने किए इंतजाम

बहरहाल, लॉकडाउन लागू होने के बाद जिले के उपायुक्त ने कहा कि इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पहला दिन होने के कारण लोगों को इसका अनुपालन करने की हिदायत दी गई. मौके पर मौजूद जिले के एसपी ने कहा कि लॉकडाउन का पहला दिन होने के कारण लोगों को माइकिंग के जरिये घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. इस बीच कुछ जगहों पर लोगों को अपने दुकान बंद करने के लिए अधिकारियों को सख्ती से भी पेश आना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details