देवघर: लॉकडाउन के मद्देनजर जिले में डीसी और एसपी ने आला अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया. सभी से सरकार का सहयोग करने और सरकार के इस निर्णय का सख्ती से अनुपालन करने का आग्रह किया गया.
जनता कर्फ्यू के ठीक दूसरे दिन देवघर में कुछ दुकानें तो बंद रही. लेकिन सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल देखने को मिली. कुछ जगहों पर तो बाजार और अन्य व्यवसायी प्रतिष्ठान हमेशा की तरह खुल गए थे. इसकी जानकारी मिलते ही खुद उपायुक्त और एसपी ने शहर के मुख्य सड़कों पर निकल कर सरकार के निर्देशों के अनुसार दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कराए.