झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः शिक्षा मंत्री ने लगाई बाबा दरबार में हाजरी, कहा- जल्द होगा समस्याओं का समाधान

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सोमवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार को कोसा, साथ ही कहा कि राज्य की शिक्षा में किसी भी कीमत पर दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Education Minister Jagannath Mahato reached Baba Bednath temple
शिक्षा मंत्री ने लगाई बाबा दरबार में हाजरी

By

Published : Feb 3, 2020, 12:53 PM IST

देवघर: राज्य में नई सरकार के गठन के बाद सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान मंत्री को सरदार पंडा ने पूरे रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा के दर्शन कराए और आशीर्वाद दिया.

देखें पूरी खबर

पूजा करने के बाद मंत्री ने कहा कि राज्य की शिक्षा में किसी भी कीमत पर दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जिन पारा शिक्षकों के मानदेय पर रोक लगा रखी थी उसके भुगतान के आदेश पर दस्तखत कर दिए हैं.

ये भी देखें-ट्रिपल मर्डर के आरोपी पुलिसवाले को जेल भेजने की तैयारी, बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था ब्रजेश

जल्द ही सभी पारा टीचर्स को पैसे दे दिए जाएंगे. बहरहाल, बता दें कि रविवार को दुमका में जेएमएम ने अपने 41वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया है. इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम नेता जुटे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शिक्षा मंत्री देवघर पहुंचे और भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details