झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने किया मधुपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कहा- रेलवे की जमीन से हटाया जाएगा अतिक्रमण - रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान

मधुपुर रेलवे की जमीन से जल्द अतिक्रमण हटाया जाएगा. यह बात पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने मधुपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कही. साथ ही इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की भी जानकारी ली. madhupur railway station in deoghar

http://10.10.50.75//jharkhand/27-September-2023/railway_27092023184049_2709f_1695820249_256.jpg
Inspection Of Madhupur Railway Station

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:28 PM IST

देवघर: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने बुधवार को मधुपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने मधुपुर स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, स्कलेटर, लिफ्ट सहित अन्य यात्री सुविधाओं और रेलवे की भूमि के अतिक्रमण का जायजा लिया. इस दौरान स्टेशन परिसर को लेकर जन शिकायत पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन मास्टर को जमकर फटकार लगायी. इसके अलावे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने मधुपुर स्टेशन परिसर में उत्पाद स्टॉल का भी उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें-जसीडीह रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिक सूचना केंद्र का डीसी ने किया शुभारंभ, प्रवासी मजदूरों से श्रमाधान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

मधुपुर में रेलवे की जमीन से हटाया जाएगा अतिक्रमणःपत्रकारों से बात करते हुए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि मधुपुर स्टेशन में बचे कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा. वहीं रेलवे की जमीन से जल्द अतिक्रमण हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मधुपुर स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी बहुत ही मजबूत हैं. हर कार्य को शिद्दत के साथ पूरा कर रहे हैं. मधुपुर स्टेशन को पूर्व रेलवे के ओर से जल्द ही जरूरत की अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

मधुपुर स्टेशन के बाहर लगी दुकानें हटायी जाएगीःपूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने आगे कहा कि एक अक्टूबर को सभी रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. जिसमें रेलवे के भी कर्मी भाग लेंगे. इस दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने मधुपुर स्टेशन के मुख्य द्वार पर बनी दुकानों को हटाने की भी बात कही है. साथ ही स्टेशन में लगे प्याऊ को हटाने के सवाल पर कहा कि जल्द प्याऊ दोबार से लगा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई समस्या आती है तो रेलवे से शिकायत कर सकते हैं. मौके पर आसनसोल डीआरएम चेतना नन्द सिंह सहित रेल के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Sep 29, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details