देवघरः शुक्रवार को संथाल परगना दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल मधुपुर पहुंचे थे. वार्षिक निरीक्षण के तहत डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुलिस जवानों की परेड का भी जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद सांसद पीएन सिंह को जान का खतरा, जिला पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
आईटी एक्ट का अनुपालन
डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में अपराध अनुसंधान सिसिस्ता का रख रखाव और गुणवत्ता की जांच की जाती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में साइबर केसेस, टेक्निकल केस में आईटी एक्ट का अनुपालन किया जाना है. अवैध बालू ढुलाई और अवैध माइनिंग मामले में पुलिस को सीधे केस नहीं करना है.
इसके लिए संबंधित सीओ, माइनिंग ऑफिसर केस को दर्ज कराएंगे. ऐसा नहीं होने पर ही केस फेल हो जाते हैं. इस अवसर पर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज मनोज कुमार मलिक, थाना प्रभारी ऐडरिना रूबी मिंज समेत पुलिस के जवान मौजूद थे.