झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

24% ही पूरा हुआ नल जल योजना का काम, पेयजल मंत्री ने कोरोना काल को बनाया सवालों का ढाल

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को देवघर पहुंचे. यहां पेयजल मंत्री ने पेयजल सुविधा मामले और हर घर नल जल योजना को लेकर अपनी विवशता गिनाई.

Drinking water minister clarification on Nal Jal Yojana
मंत्री मिथिलेश ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Aug 7, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 6:24 PM IST

देवघर: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को देवघर पहुंचे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने यहां देवघर परिसदन में प्रेस वार्ता की. इस दौरान स्वच्छता मंत्री ने कहा कि 2024 तक एक लाख 18 हजार 881 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है. हालांकि 2019 में गठबंधन की सरकार के आने के बाद 4.4% घरों तक ही पेयजल की सुविधा मिल पाई थी.

ये भी पढ़ें-नीति आयोग की बैठक, मुख्यमंत्रियों की मांग पर गंभीरता से विचार

झारखंड में 2024 तक हर घर नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. इस संबंध में देवघर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार विपरीत परिस्थितियों में भी इस योजना को तय समय पर पूरा कर झारखंडवासियों को इसका लाभ देगी. सरकार गठन के बाद कोविड की महामारी आ गई. इसके बाद काम प्रभावित हुआ फिर भी अभी तक 24% कार्य पूरा हो चुका है.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस

कोरोना काल की शुरुआत में इस योजना पर 4.4% ही काम हो पाया था लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने तेजी से काम कराया और आज हम इस योजना के तहत 24% काम पूरा कर चुके हैं. जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति मंत्रालय और राज्य सरकार के सहयोग से इस योजना पर काम किया जा रहा है. विभागीय मंत्री ने बताया कि राज्य में जहां पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है, वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पेयजल आपूर्ति की जा रही है.

Last Updated : Aug 7, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details