देवघर:देवघर जिला के जसीडीह थाना इलाके के घोरलास गांव में मां और बेटे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई है. इस डबल मर्डर से इलाके सनसनी फैल गई है. मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंचे निशिकांत दुबे ने लॉ एंड ऑर्डर और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
क्या है पूरा मामला:देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के एक मकान से 32 वर्षीय मिनी देवी और उसके 07 वर्षीय पुत्र राजकुमार का शव पाया गया है. दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है. मिनी देवी जसीडीह थाना इलाके के ही सरासनी गांव की रहने वाली थी और नजदीक के घोरलास गांव में अपना मकान बनाकर पति और बेटे के साथ रह रही थी. उसका पति बुधन राय ऑटो चलाता था. कहा जा रहा है कि बुधन किसी काम से बाहर गया था. इसी दौरान किसी ने मां बेटे की हत्या कर दी.
जिस घर में हत्या हुई है उसमें सारा सामान बिखरा हुआ पाया गया. आसपास के लोगों ने बताया कि मिनी देवी अपने घर के आसपास ब्याज पर पैसे उधार देने का कारोबार करती थी. यह भी जानकारी मिली कि जिस डायरी में मिनी देवी पैसों के लेन देन का हिसाब रखती थी वह भी मौके से गायब है.
मौके पर पहुंची पुलिस:घटना की जानकारी मिलते ही देवघर एसडीपीओ पवन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. एसडीपीओ ने बताया की महिला और उसके पुत्र की हत्या हुई है. हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि मामला लूटपाट के बाद हत्या का है या कुछ और है.
सांसद निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे: देवघर में मां बेटे की हत्या के बाद सांसद निशिकांत दुबे मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी क्यों न जाना पड़े भारतीय जनता पार्टी जाएगी. सांसद ने लॉ एंड ऑर्डर को ध्वस्त बताते हुए कहा कि यहां की पुलिस और प्रशासन का सिर्फ एक ही काम है हेलमेट चेक करना, अवैध बालू-गिट्टी की गाड़ी चलवाना और यहां से मवेशियों को दूसरे जगह भेजना. पुलिस अपराध को रोकने के लिए कोई काम नहीं कर रही है. सांसद ने कहा कि देवघर पुलिस मेरे खिलाफ जितने भी मामला दर्ज करें हम जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे.