झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में डॉक्टर हड़ताल पर गए, चिकित्सा व्यवस्था चरमराई - देवघर सदर अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट

देवघर सदर अस्पताल में एक चिकित्सक से मारपीट के बाद जिले भर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. इससे देवघर में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. लोग परेशान हैं.

Doctors strike in Deoghar after assault in Sadar Hospital
देवघर सदर अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट, डॉक्टर हड़ताल पर गए

By

Published : May 17, 2022, 12:45 PM IST

Updated : May 17, 2022, 1:02 PM IST

देवघरःदेवघर सदर अस्पताल में मंगलवार को हंगामा हो गया. जल्द इलाज की मांग कर रहे परिजनों की डॉक्टर से बहस फिर हाथापाई हो गई. इसके बाद चिकित्सक भड़क गए. जल्द ही घटना दूसरे चिकित्सकों को भी घटना की जानकारी मिल गई और नाराज डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. निजी अस्पताल के भी डॉक्टर भी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के समर्थन में उतर आए. जिले भर में चिकित्सकों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई.

ये भी पढ़ें-निजी अस्पतालों का एकदिवसीय हड़ताल, अपराधियों का खौफ और गिरती कानून व्यवस्था पर जता रहे विरोध

दरअसल, सुबह देवघर सदर अस्पताल में एक्सीडेंट का एक केस आया था. मरीज की हालत खराब होने से परिजन जल्द इलाज की मांग कर रहे थे. इस बीच किसी कारण से घायल के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. दोनों पक्षों में बहस के बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से हाथापाई हो गई. इस घटना की जानकारी पर दूसरे चिकित्सक भी नाराज हो गए और निजी अस्पतालों के चिकित्सक समेत जिले के सभी चिकित्सक हड़ताल पर चले गए.

स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराईः इधर, सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई. लोग अपने मरीज को अस्पताल ला रहे हैं लेकिन चिकित्सकों के न रहने से उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. लोग इलाज के लिए यहां से वहां भटक रहे हैं. परेशान तीमारदारों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है.वो काफी परेशान हैं.

Last Updated : May 17, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details