झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद से 172 छात्र-छात्राओं को लाने की तैयारी, बीएड कॉलेज में किया जाएगा थर्मल स्क्रीनिंग

रविवार को कोटा से छात्र-छात्राओं को रेल के माध्यम से लोगों को धनबाद रेलवे स्टेशन लाया गया है. जहां देवघर के कुल 172 छात्र-छात्राओं को धनबाद से लाने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर लिया है. इसके साथ ही बीएड कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

District administration prepared to bring students of Deoghar from Dhanbad
छात्रों के लिए बस

By

Published : May 3, 2020, 7:21 PM IST

देवघर: कोरोना महामारी को लेकर देश मे लॉकडाउन लगी हुई है. ऐसे में अन्य राज्यो में फंसे प्रवासी मजदूर और छात्रों का लगातार घर वापसी को लेकर परेशानी हो रही थी. वही झारखंड सरकार के पहल पर जहां तेलांगना से हटिया 1200 लोगों को रेल के माध्यम से ला चुकी है. वही रविवार को कोटा से भी रेल के माध्यम से लोगों को धनबाद रेलवे स्टेशन लाया गया है, वही देवघर जिले के कुल 172 छात्र-छात्राओं को धनबाद से लाने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर लिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-हिंदपीढ़ी में तीसरे दिन भी डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग जारी, स्वास्थ्य विभाग की 36 टीमें कर रही स्क्रीनिंग

बहरहाल, उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि रविवार को 4 बजे ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंच जाएगी और देवघर जिले के कुल 172 छात्र-छात्राओं को बस के माध्यम से देवघर लाया जाएगा. इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं का देवघर बीएड कॉलेज परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा और स्थानीय छात्रों के एक परिजन को ही ले जाने के लिए आने का आह्वान किये है. इसके साथ ही अन्य प्रखंडों के छात्र छात्राओं को जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्था कर घर भेजने का प्रबंध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details