झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन चौकस, जसीडीह स्टेशन पर तैनात रहेंगे 1400 पुलिसकर्मी

श्रावणी मेले की तैयारी जोरों पर चल रही है. ऐसे में रेल मार्ग से देवनगरी पहुंचने वाली जसीडीह रेलवे स्टेशन में भी रेल प्रसाशन द्वारा जायजा लिया गया, जहां आने वाले कावरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. आरपीएफ के कमांडेंट ने जानकारी दी कि जसीडीह रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग पॉइंट बनाया जाएगा ताकि कांवरियों की भीड़ को रोका जा सके जिससे प्लेटफार्म पर अफरातफरी का माहौल न हो सके.

श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन की बैठक

By

Published : Jun 22, 2019, 2:17 PM IST

देवघर: श्रावणी मेला 2019 की तैयारी देवनगरी समेत कई जिलों में जोरों पर चल रही है. ऐसे में रेल मार्ग से देवनगरी पहुंचने वाली जसीडीह रेलवे स्टेशन में भी रेल प्रसाशन द्वारा जायजा लिया गया, जहां देवनगरी आने वाले कावरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

आरपीएफ के कमांडेंट ने जीआरपी सहित रेल विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया. आरपीएफ के कमांडेंट ने जानकारी दी कि जसीडीह रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग पॉइंट बनाया जाएगा ताकि कांवरियों की भीड़ को रोका जा सके जिससे प्लेटफार्म पर अफरातफरी का माहौल न हो सके.

आरपीएफ के कमांडेंट ने बताया कि सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर के अलावा 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे सभी पुलिस पदाधिकारी सहित यात्रिओं पर निगाह रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम और 1400 जीआरपी, आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details