देवघर: शहर के कई शराब दुकानों में एक साथ जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया. शराब दुकानों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की गाड़ी लगते ही शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक मिले निर्देश के आधार पर सीओ देवघर नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम स्थित शराब दुकान में हो रही शराब की बिक्री का स्टॉक का मिलान किया गया.
देवघर: कई शराब दुकानों का एक साथ औचक निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर होगी कार्रवाई - Action on liquor shopkeepers in Deoghar
देवघर के कई शराब दुकान का जिला प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण किया. टीम ने कई दुकानों के स्टॉक की मिलान की और कागजातों की भी जांच की. कई दुकानों में अभी भी जांच जारी है, जिस दुकानों में अनियमितता बरती गई है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
![देवघर: कई शराब दुकानों का एक साथ औचक निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर होगी कार्रवाई District administration inspection of many liquor shops in deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8034636-thumbnail-3x2-ss.jpg)
जिला प्रशासन की टीम ने शराब दुकानों के कागजातों की भी जांच की. पड़ताल में शराब दुकान पहुंची टीम को स्टॉक के मिलान में सही पाया गया, लेकिन कुछ कमियां भी जरूर पाई गई है, जिसे दुरूस्त करने का आदेश दिया गया.
इसे भी पढे़ं:-देवघर में भू-माफियाओं की करतूत, फर्जी कागजात बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश, जमीन मालिक लगा रहे न्याय की गुहार
देवघर सहित आसपास के इलाके के कई शराब दुकानों के स्टॉक का मिलान किया गया है. अभी भी कई शराब दुकानों में जांच जारी है. जिस दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.