झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में गर्मी आते होती है पानी की समस्या, अभी से ही जिला प्रशासन अलर्ट - पदाधिकारियों को निर्देश

देवघर में हर साल गर्मी का समय आते ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या होती है. इस बार लोगों को पानी की समस्या नहीं हो इसे लेकर जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.

District administration alert regarding drinking water problem in deoghar
पानी की समस्या

By

Published : Feb 7, 2021, 7:22 PM IST

देवघर: जिले में गर्मी आते ही पेयजल की समस्या होने लगती है. इस बार जिले में पानी की समस्या न हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शहरी क्षेत्र के जलापूर्ति और ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को सुदृढ करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

गर्मी में शहरी क्षेत्र के लोगों को पानी की काफी समस्या होती है. नगर निगम को टैंकर के मदद से लोगों तक पानी पहुंचाना पड़ता है. वहीं अधिकतर ग्रामीण इलाकों में जलमीनार हो या चापानल भी खराब हो जाता है, जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है. इस बार गर्मी आने से पहले ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है. शहरी क्षेत्र के लिए पुनासी जलासय से निर्बाध पेयजल के लिए योजना बनाई गई है, लेकिन अभी तक योजना धरातल पर नहीं उतारी गई है.

इसे भी पढे़ं: देवघरः बसंत पंचमी और शिवरात्रि को लेकर DC ने की बैठक, व्यवस्थाओं पर की चर्चा


पदाधिकारियों को निर्देश
जिला प्रशासन इस बार पेयजल आपूर्ति को लेकर काफी गंभीर है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि देवघर और मधुपुर में पीएचडी के दो सब डिवीजन हैं, जिसमें नगर निगम भी शामिल है, सभी अधिकारियों को अभी से ही चापानल हो या जलमीनार या फिर पेयजल की अन्य श्रोत की मरम्मती के लिए निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details