देवघर: जिले में गर्मी आते ही पेयजल की समस्या होने लगती है. इस बार जिले में पानी की समस्या न हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शहरी क्षेत्र के जलापूर्ति और ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को सुदृढ करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
गर्मी में शहरी क्षेत्र के लोगों को पानी की काफी समस्या होती है. नगर निगम को टैंकर के मदद से लोगों तक पानी पहुंचाना पड़ता है. वहीं अधिकतर ग्रामीण इलाकों में जलमीनार हो या चापानल भी खराब हो जाता है, जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है. इस बार गर्मी आने से पहले ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है. शहरी क्षेत्र के लिए पुनासी जलासय से निर्बाध पेयजल के लिए योजना बनाई गई है, लेकिन अभी तक योजना धरातल पर नहीं उतारी गई है.