झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः SDO दिनेश यादव ने संभाला पदभार, कहा- विधि व्यवस्था में सुधार होगी पहली प्राथमिकता

देवघर में अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश यादव ने पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था सुधार करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

नए SDM के रूप में दिनेश यादव ने दिया योगदान,
नए SDM के रूप में दिनेश यादव ने दिया योगदान,

By

Published : Sep 8, 2020, 8:10 AM IST

देवघर: जिले में आईएएस दिनेश यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. वहीं उन्होंने कार्यालय का अवलोकन कर वहां कार्यरत कर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी यह कोशिश रहेगी कि सभी कार्यों का शीघ्रतापूर्वक निष्पादन किया जा सके और देवघर अनुमंडल में अच्छे ढंग से विधि-व्यवस्था संधारण हो सके.

ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता

विकास कार्यों की ली जानकारी

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी. अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश यादव ने कहा कि प्रशासनिक सेवाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से कराना ही उनकी प्राथमिकता है. जिसमें सभी विभागों का सहयोग जरूरी हो. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए कृत संकल्पित हैं, प्रयास रहेगा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए बेहतर कार्य किया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने जिला अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों और अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली.

निवर्तमान एसडीएओ ने छोड़ी अमिट छाप

बहरहाल, कुल मिलाकर अपने बीते कार्यकाल में निवर्तमान एसडीएओ विशाल सागर ने जिले और बाबा मंदिर में अपनी कार्यशैली से अपनी एक अमिट पहचान छोड़ी है. ऐसे में लाखों की संख्या में देवनगरी पहुचने वाले श्रद्धालु और विधि व्यवस्था संधारण करने की जिम्मेदारी अब इनकी है और देखना यह दिलचस्प होगा कि देवनगरी में क्या बेहतरा होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details