रांचीः झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और पूरे परिवार के साथ भोले नाथ की पूजा अर्चना की. मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों द्वारा डीजीपी को विधिवत पूजा अर्चना कराया गया.
यह भी पढ़ेंःनववर्ष को लेकर उमड़ी बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, शीघ्रदर्शनम के लिए लंबी कतार
मंदिर पहुंचने से पहले डीजीपी को देवघर पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीजीपी पुलिस हाउस पहुंचे. देवघर पुलिस की ओर से डीजीपी की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था. डीजीपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देवघर में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. इस आपराधिक घटनाओं को जल्द नियंत्रण कर लिया जाएगा. सस्पेंड पूर्व थाना प्रभारी रतन सिंह से संबंधित पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि रतन सिंह ने पुलिस वर्दी का गलत इस्तेमाल किया था. इससे तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
बता दें डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल फरवरी माह में खत्म हो जाएगी. इसके बाद झारखंड मे नए डीजीपी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसको लेकर नये डीजीपी के चयन को लेकर कयावाद शुरू हो गया है. डीजीपी ने कहा कि बाबा बैजनाथ धाम की कृपा से मेरा कार्यकाल बहुत ही शांतिपूर्ण रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ माह से झारखंड में अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है, जिसको जल्द ही कंट्रोल कर लिया जाएगा.
देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि डीजीपी नीरज सिन्हा के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बाबा बैजनाथ मंदिर में भी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने के बाद डीजीपी पुलिस हाउस पहुंचे, जहां पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.